पेटा ने इमारत में 8 दिन से फंसी बिल्ली और उसके बच्चे को बचाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। द पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसकी टीम ने एक बिल्ली और उसके बच्चे को बचाया है। ये दोनों 15 मीटर लंबी इमारत के वेंटिलेशन शाफ्ट में 8 दिनों से बिना भोजन और पानी के फंसे थे।

टीम को राष्ट्रीय पशु-आपातकालीन हेल्पलाइन पर एक नागरिक का फोन आया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बचावकार्य में एक घंटे का समय लगा।


पेटा ने एक बयान में कहा, बिल्ली को शाफ्ट से एक खिड़की के जरिए बाहर निकाला गया और उसके बच्चे को नेट की मदद से बाहर निकाला गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बच्चों को जन्म देने के बाद बिल्ली उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी, शायद उसी समय बच्चा शाफ्ट में गिर गया होगा। लोगों ने बिल्ली और बच्चे को भोजन दिया।

पेटा के इंडिया इमरजेंसी रिस्पांस कोऑर्डिनेटर श्रीकुट्टी बी ने कहा, दृढ़ संकल्प के जरिए स्थानीय निवासियों और हमारे बचाव कर्मचारियों ने बिल्ली और उसके बच्चे को एक खतरनाक स्थिति से बचने में मदद की। बचाव न करने पर उन्हें चोट लग सकती थी या उनकी मौत हो सकती थी।


–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)