पेटीएम नेटवर्क पर मिलेंगे वोडाफोन पीबीएल सीजन-4 के टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश भर के बैडमिंटन प्रशंसक वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के लिए टिकट पेटीएम और उससे सम्बंधित ई-कामर्स साइट्स से ऑनलाइन खरीद सकते है। पीबीएल-4 का आगज 22 दिसम्बर से मुम्बई में होगा। भारतीय बैडमिंटन संघ की देखरेख में पीबीएल आयोजन स्पोर्ट्सलाइव द्वारा किया जाता है। स्पोर्ट्सलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा, “हम अपने प्रशंसकों को अधिक से अधिक वैल्यू देना चाहते थे। हम पीटीएम के बृहत प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक प्रशंसकों तक पहुंचने के अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं। पेटीएम से टिकट खरीदने पर प्रशंसकों को कैशबैक के साथ-साथ कई तरह के आकर्षक ऑफर मिलेंगे।”

मशहूर ई-कामर्स नेटवर्क पेटीएम पर पीबीएल-4 के मुम्बई चरण के टिकटों की बिक्री 10 दिसम्बर से शुरू हो चुकी है। पेटीएम पहली बार पीबीएल के टिकटों की बिक्री कर रहा है। मुम्बई चरण का आयोजन नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ इंडिया (एनएससीआई) के डोम में 22 दिसम्बर से होगा। बाकी के चरणों के लिए टिकट 15 दिसम्बर से ऑनलाइन होंगे।


टिकटों की कीमत 299 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक है। छात्रों के लिए टिकटों की कीमत 299 रुपये रखी गई है जबकि टिकटों का अगला स्लैब 499 रुपये और 999 रुपये का है। प्रीमियम टिकटों की कीमत 2999 रुपये है। प्रीमियम टिकटों के माध्यम से कोर्ट साइड का क्लासिक व्यू मिलेगा।

टिकटों की खरीब पर पेटीएम कई तरह के ऑफर दे रहा है। जो लोग अपने पेटीएम वॉलेट से टिकट खरीदेंगे उनके लिए विशेष ऑफर हैं। पेटीएम नेटवर्क चैनल्स से दो पीबीएल टिकट खरीदने पर एख व्यक्ति को 150 रुपये कीमत की सिनेमा की दो टिकटें मिलेंगी। साथ ही साथ टिकट खरीदने वालों को 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके तहत अधिकतम 400 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध होगा। सभी ऑफर करेंट हैं और लीग के आगे बढ़ने के साथ इन्हें अपडेट किया जाएगा।

पीबीएल-4 के लिए टिकट ऑफलाइन सेल के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। इन्हें मेजबान शहरों में स्थित स्टेडियम से मैच से दो दिन पहले बॉक्स ऑफिस से या फिर शहर में विभिन्न लोकेशंस पर बने आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।


23 दिनों तक चलने वाले पीबीएल के चौथे सीजन में नौ टीमों-दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुम्बई रॉक्ट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेज, नार्थईस्टर्न वॉरियर्स और पुणे 7 एसेस के बीच 6 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के लिए पांच शहरों में प्रतिस्पर्धा होगी। शुरूआती चरण मुम्बई में होगा और फिर हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरू में चौथे सीजन के मुकाबले खेले जाएंगे।

पीबीएल सीन-4 के मुकाबलों के सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)