पेट्रीसिया ने ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 23 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री पेट्रीसिया अरक्वेट ने 71वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड समारोह में एक लिमिटेड सीरीज या मूवी कैटेगरी में सहायक अभिनेत्री के तौर पर एमी स्वीकार करते हुए ट्रांसजेंडर लोगों के लिए समान अधिकारों का आह्वान किया। उन्होंने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। पेट्रीसिया को यह अवार्ड ‘द एक्ट’ में उनकी सहायक किरदार, डी डी ब्लेनचर्ड के लिए मिला है। इसमें वह एक ऐसी मां है, जो अपनी बेटी को अपने काबू में रखना चाहती है। यह सीरीज मां और बेटी के बीच एक सच्चे व जहरीले रिश्ते पर आधारित है, जिसमें मां मंचुसेन सिंड्रॉम से पीड़ित होती है।

अवार्ड स्वीकार करते समय, पेट्रीसिया ने ट्रांसजेंडर लोगों के लिए समान अधिकारों की आवश्यकता पर जोर दिया और अपनी बहन एलेक्सिस, जो एक ट्रांसजेंडर अभिनेत्री थी और जिनकी 2016 में 47 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी, उनके बारे में खुलकर बात की।


अभिनेत्री ने कहा, “ठीक है, यह अजीब है कि मुझे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कलाकारों से पुरस्कार मिल रहा है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।”

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे सिर्फ इतना कहना है कि मैं 50 साल की उम्र में काम करने और अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने के लिए आभारी हूं। लेकिन, दिल ही दिल में मैं बहुत दुखी हूं। मैंने अपनी बहन एलेक्सिस को खो दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “ट्रांस लोगों को अभी भी सताया जा रहा है। मैं अपनी जिंदगी का हर दिन शोक में बिता रही हूं एलेक्सिस, और मैं जब तक जिंदा हूं आपके लिए लड़ती रहूंगी, जब तक कि हम दुनिया को नहीं बदल देते, ताकि ट्रांस लोगों को सताया न जाए और उन्हें काम मिले। वे इंसान हैं। चलो, उन्हें काम करने का मौका देते हैं। धन्यवाद!”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)