पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी, जानें महानगरों में आज 21 फरवरी के रेट

  • Follow Newsd Hindi On  
पेट्रोल के दाम में छठे दिन वृद्धि जारी, डीजल भी हुआ महंगा

एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी को फिर झटका दिया है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गुरुवार 21 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 से 17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

पेट्रोल का रेट


राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 71.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 73.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 76.79 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 15 पैसे बढ़कर 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

डीजल का रेट

राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 66.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 17 पैसे बढ़कर 68.12 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 17 पैसे महंगा हुआ है और यह बढ़कर 69.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में डीजल 17 पैसे महंगा होकर 70.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)