पेट्रोल-डीजल की कीमत में आई गिरावट से लोगों को राहत, जानें आज के भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
चुनाव के बाद लगा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। आज भी भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी हुई है।जिससे लोगों को भी राहत मिली है। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑइल की कीमत में बदलाव आने की वजह से भी तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है।

वहीं, दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की कमी आई है और डीजल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते है आज के पेट्रोल-डीजल के भाव…


महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपए है, वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमत 65.56 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.08 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 68.65 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता की बात करें तो वहाँ पेट्रोल की कीमत 72.55 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 67.34 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की वजह से देश में पेट्रोल डीजल की कीमत में ये उतार चढ़ाव आते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत इन सभी के आधार पर ही देश में तय की जाती है।


पढ़ें: आज की बड़ी खबरें 7 फरवरी 2019 | 7 February 2019 Breaking News in Hindi


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)