सोमवार को नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें महानगरों में आज के रेट

  • Follow Newsd Hindi On  
लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत, जानें महानगरों में आज के रेट

सोमवार 28 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों को राहत मिली। आज तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने में यह पहला मौका है जब लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से यह एक दिन पहले के स्तर पर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.00 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.78 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 76.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.11 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 73.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.72 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। हालांकि, अभी भी पेट्रोल-डीजल इस साल के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर चल रहा है।


कच्चे तेल की कीमतों में भी स्थिरता बरकरार

उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता बरकरार है। ब्रेंट क्रूड ऑयल लगातार 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड .49 फीसदी की गिरावट के साथ 61.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड .69 फीसदी की गिरावट के साथ 53.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।


पेट्रोल, डीजल के बढ़ते भाव पर लगी ब्रेक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)