पेट्रोल-डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, जानें बुधवार को कितना बढ़े रेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel prices are stable today know the price of your city

आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पेट्रोल का रेट 40 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का रेट 45 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 71.62 रुपये प्रति लीटर हो गया।

लॉकडाउन खुलने के बाद का आज चौथा दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पिछले 4 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब ढाई रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।


सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल के नए दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन कर नए रेट की घोषणा करती हैं।

पेट्रोल और डीजल के नए रेट

दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 73.40 रुपये चुकाने होंगे है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 71.62 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है। तेल कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल में लागत और बिक्री का अंतर पहले ही 4-5 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।

ऐसे में वैश्विक कीमतों को देखते हुए घाटे को पूरा करने के लिए लगातार दो सप्ताह तक 40-50 पैसा प्रतिदिन दाम बढ़ाना पड़ेगा। जिसका असर ग्राहक की जेब पर पड़ना भी तय है।


चार महानगरों में तेल के नए रेट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 73.4 71.62
कोलकाता 75.36 67.63
मुंबई 80.41 70.32
चेन्नई 77.43 70.1

तेल की कीमत तय करने का आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्कट में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होते रहते है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल और डीजल के रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

तेल के दाम में कितना हिस्सा टैक्स का

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का ग्राहक भुगतान करते हैं, उसमें 55.5 प्रतिशत पेट्रोल और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए ग्राहक टैक्स चुका रहे होते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)