Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या है भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel prices are stable today know the price of your city

Petrol Diesel Price: पिछले महीने हुई पेट्रोल-डीजल  (Petrol Diesel Price) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने में अब तक दाम स्थिर हैं। तेल कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price)  में कोई इजाफा नहीं किया है। हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव (Petrol prices in mumbai) अपने उच्चतम स्तर पर हैं। पिछले महीने आई ईंधन की कीमतों में उछाल ने देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों (Petrol prices ) को 100 रुपये के आंकड़े तक पहुंचा दिया था।

तेल कंपनियों की ओर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। लगातार 18वें दिन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि आज (बुधवार) को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


नहीं बदली हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अगर रेट की बात करें तो दिल्ली में आज (बुधवार) पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के भाव बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम आखिरी बार 13 पैसे बढ़े थे और यहां अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.57 रुपये है. वहीं, डीजल यहां 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

नए साल में जनवरी और फरवरी के बीच पेट्रोल की कीमतों में 7.26 रुपये का इजाफा हुआ। साथ ही डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता में पेट्रोल के रेट 91.35 रुपये लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो आज 84.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में आखिरी बार पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे का इजाफा हुआ था और अब यहां पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)