Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, दिल्ली में 86 रुपये तो मुंबई में 90 रुपये के पार हुआ पेट्रोल

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel prices are stable today know the price of your city

Petrol Diesel Price 26 Jan 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol and diesel price) में रुक-रुक कर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दो दिनों बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel ke dam ) में इजाफा हो गया। राजधानी दिल्ली में 35-35 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल अब 86.05 रुपये और डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस साल 26 दिनों में से नौ दिन तेल के दाम बढ़े हैं। इन नौ दिनों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price) में 2.34 रुपये और डीजल में 2.10 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है।

देखें आपके शहर में आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

दिल्ली में पेट्रोल 86.05 रुपये और डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर है।


मुंबई में पेट्रोल 92.62 रुपये और डीजल 83.03 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये और डीजल 79.83 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल 88.60 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है।


नोएडा में पेट्रोल 85.48 रुपये और डीजल 76.68 रुपये प्रति लीटर है।

रांची में पेट्रोल 84.61 रुपये और डीजल 80.65 रुपये प्रति लीटर है।

बैंगलूरु में पेट्रोल 88.95 रुपये और डीजल 80.84 रुपये प्रति लीटर है।

पटना में पेट्रोल 88.95 रुपये और डीजल 80.84 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 85.40 रुपये और डीजल 76.60 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमतें कम फिर भी बढ़ रहे दाम

आपको बता दें कि तेल की कीमतों का संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों से होता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल जिस कीमत पर है उस आधार पर भारत में कीमतें बेहद कम होनी चाहिए। साल 2014 कच्चा तेल 108 रुपये प्रति बैरल था और तेल की पेट्रोल 72 रुपये लीटर था। वहीं आज की बात करें तो अभी कच्चा तेल करीब 55 डॉलर प्रति बैरल है और पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने को बेताब हैं। तो सवाल उठता है कि कीमतों में यह अंतर कैसे आ रहा है? दरअसल केंद्र और राज्य सरकारें तेल पर टैक्स बढ़ाती जा रही हैं। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लेती है राज्य सरकार वैट लगाती हैं।

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती हैं और सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू भी हो जाती है। आप पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता एसएमएस के जरिए लगा सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249992249 पर एसएमएस करना होगा. गौरतलब है कि हर शहर का कोड अलग है. ये आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)