Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में तेल के भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel prices are stable today, know the price of your city

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच शनिवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल (Petrol-diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल कंपनियों ने पिछले 20 दिन से पेट्रोल-डीज़ल के भाव (Petrol Diesel Price) के स्थिर रखा है। तेल कंपनियों ने आखिरी बार 27 अप्रैल को कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके ठीक एक दिन पहले 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल कंपनियां प्रति लीटर पेट्रोल पर 4 रुपये और प्रति लीटर पर डीज़ल पर 2 रुपये का नुकसान उठा रही है।

चूंकि, शनिवार को भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों (Petrol Diesel Price)  में कोई बदलाव नहीं है, राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल (Petrol price in delhi) के लिए 91.17 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे।इसी प्रकार यहां एक लीटर डीज़ल के लिए 81.47 रुपये चुकाने होंगे। आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 97.57 रुपये/लीटर पर कायम है। यहां एक लीटर डीज़ल का भाव 88.60 रुपये है। कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये/लीटर और डीज़ल 84.35 रुपये/​लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आज भी 93.11 रुपये और डीज़ल के लिए 86.45 रुपये खर्च करने होंगे।


अपने शहर में देखिये पेट्रोल डीजल के भाव-

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 101.84 93.77
अनूपपुर 101.59 91.97
बीकानेर 100.01 92.09
इंदौर 99.30 89.77
भोपाल 99.21 89.76
जयपुर 97.72 89.98
मुंबई 97.57 88.60
पुणे 97.59 87.26
बेंगलुरु 94.22 86.37
पटना 93.48 86.73
चेन्नई 93.11 86.45
कोलकाता 91.35 84.35
दिल्ली 91.17 81.47
लखनऊ 89.15 81.86
अहमदाबाद 88.31 87.74
चंडीगढ़ 87.73 81.17

स्रोत:  IOC

 

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।


जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)