Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुआ अपडेट, जानिए क्या हैं आपके शहर में तेल के दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें क्या है आज का रेट?

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में एक तरफ कच्चे तेल के भाव में तेजी है। वहीं, घरेलू मार्केट में ईंधन की कीमतों में लगातार 16वें दिन भी राहत देखने को मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों (Govt oil companies) ने आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया है।

राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) 91.17 रुपये और डीजल का दाम (Diesel Prices) 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में 27 फरवरी के बाद से फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।


जानें अबतक कितना हुआ महंगा?

फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई है।उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया है मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।

आइये जानते हैं आज का दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 91.21 81.51
मुंबई 97.57 88.60
 चेन्नई 93.11 86.45
कोलकाता 91.35 84.35
भोपाल 99.21 89.76
रांची 88.54 86.12
बेंगलुरु 94.22 86.37
पटना 93.48 86.73
चंडीगढ़ 87.73 81.17
लखनऊ 89.31 81.85

(स्रोत- IOC SMS)

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)