Petrol-Diesel Price: आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव, यहाँ करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें क्या है आज का रेट?

Petrol-Diesel Price: इस समय लगभग देश के हर शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices) ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में एक लीटर डीजल की कीमत 81.47 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपए है। वहीं मुंबई में पेट्रोल (Petrol in Mumbai) 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अगर मध्यप्रदेश राज्य (State of Madhya Pradesh) के भोपाल शहर (Bhopal city) की बात जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है। ऐसे में अगर सरकार आम जनता (Government general public) को राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) को जीएसटी (GST) के दायरे में लाती है तो इनकी कीमतें काफी गिर सकती हैं।


16 रुपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम-

को यदि जीएसटी (GST) के दायरे में लाया जाता है तो इसकी कीमत कम होकर 75 रुपये प्रति लीटर तक आ सकती है। वहीं जीएसटी (GST) में लाने पर डीजल का दाम भी कम होकर 68 रुपये लीटर पर आ सकता है। एसबीआई इकनॉमिस्ट ने गुरुवार को एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में यह बात कही। केंद्र और राज्य स्तर के टैक्स और उपकर के भार से भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम दुनिया में सबसे उच्चस्तर पर बने हुए हैं।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 91.17 81.47
मुंबई 97.57 88.60
चेन्नै 93.17 86.45
कोलकाता 91.35 84.35
भोपाल 99.21 89.76
रांची 88.54 86.12
बेंगलुरु 94.22 86.37
पटना 93.48 86.73
चंडीगढ़ 87.73 81.17
लखनऊ 89.31 81.85

(स्रोत- IOC SMS)


हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)