Petrol, Diesel Prices: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें क्या है आज का रेट?

Petrol And Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol, Diesel Prices) ने इन दिनों आग लगी हुई है। कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रतिलीटर तक बिक रहे हैं। ऐसे में देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol, Diesel Prices) की बढ़ती मांगों पर नकेल लगाने की मांग की जा रही है। क्योंकि इससे आम लोगों की जेब पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन अगर भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो कई देश ऐसे हैं जहां मात्र 2 रुपये, 4 रुपये और 10 रुपये प्रतिलीटर तक पेट्रोल-डीजल मिल रहे हैं।

अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (American Petroleum Institute) के आंकड़ों के मुताबिक 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में वहां 1.026 मिलियन बैरल का भंडार था। इससे पहले वहां आए तेज विंटर स्टोर्म(Severe winter storm) की वजह से टैक्सास में कच्चे तेल का प्रोडक्शन (Crude Oil Production) का काम भारी स्तर पर प्रभावित हुआ था। इसके बाद वहां कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी गई। इधर, घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं (No Change) हुआ।


कल ही दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 90.93 81.32
मुंबई 97.34 88.44
चेन्नै 92.90 86.31
कोलकाता 91.12 84.20
भोपाल 98.96 89.60
रांची 88.35 85.97
बेंगलुरु 93.98 86.21
पटना 93.25 86.57
चंडीगढ़ 87.50 81.02
लखनऊ 89.13 81.70

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)