पेट्रोल, डीजल की महंगाई से राहत, 2 सप्ताह में 1.50 रुपये लीटर घटा दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, 3 फीसदी टूटा कच्चा तेल

नई दिल्ली | पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन कटौती की गई। दो सप्ताह में देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1.50 रुपये लीटर से ज्यादा की गिरावट आने से उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत मिली है।

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है।


देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब दो सप्ताह में 1.58 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.56 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.43 रुपये, 77.04 रुपये, 80.03 रुपये और 77.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 67.61 रुपये, 69.97 रुपये, 70.88 रुपये और 71.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


इस महीने 11 जनवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 76.01 रुपये, 78.59 रुपये, 81.60 रुपये और 78.98 रुपये लीटर था और डीजल का दाम क्रमश: 69.17 रुपये, 71.54 रुपये, 72.54 रुपये और 73.10 रुपये लीटर था उसके बाद से दोनों वाहन ईंधनों के दाम में गिरावट ही आई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते बीत चार दिनों से नरमी का रुख बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में इन चार दिनों तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड 20 जनवरी को 65.20 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को 62.09 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)