पहला 5जी आईफोन 2020 में देगा दस्तक : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 4 नवंबर (आईएएनएस)| पहले 5जी आईफोन में इंटेल मोडेम 8161 का प्रयोग किया जा सकता है और इसका क्लाउड 2020 में स्टोर पर आएगा। फास्ट कंपनी की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो इंटेल आईफोन मोडेम मुहैया कराने वाली एकमात्र कंपनी होगी।

5जी फोन के नमूने और परीक्षण के लिए इंटेल कथित रूप से 8161 के पिछले संस्करण 8060 पर कार्य कर रहा है।


अधिक गति और दक्षता हेतु ट्रांजिस्टर सघनता को बढ़ाने को लिए इंटेल अपनी 10 नैनौमीटर प्रक्रिया का प्रयोग कर 8161 को बना सकता है।

जल्दी गर्म हो जाने के विवाद के कारण 8060 के प्रदर्शन ने एप्पल और इंटेल के बीच थोड़ा तनाव पैदा कर दिया था, जो तापमान को बढ़ाता और बैटरी की क्षमता को नुकसान पहुंचाता था।

फास्ट कंपनी ने अपने सूत्रों के आधार पर कहा कि हालांकि इंटेल के साथ एप्पल का वर्तमान विवाद 5जी मोडेम की आपूर्ति के लिए क्वालकॉम की ओर रुख करने के लिए पर्याप्त नहीं है।


एप्पल ने रिपोर्ट पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है।

पहला 5जी स्मार्टफोन अगले साल तक आने की संभावना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)