पहले टेस्ट मैच के लिए मियांदाद, वार्नापुरा को न्यौता

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 11 दिसंबर से रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बांडुला वार्नापुरा और जावेद मियांदाद को विशेष अतिथि के तौर पर न्यौता भेजा है। इन दोनों देशों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वार्नापुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। पाकिस्तान ने वो टेस्ट 204 रनों से जीता था।

बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के बाद से पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। श्रीलंका ही वो टीम थी जिसने पाकिस्तान में 2009 में आखिरी टेस्ट खेला था लेकिन यह दौरा श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के कारण बीच में ही खत्म कर दिया गया था।


अब 10 साल बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)