पीआईए ने बिना यात्रियों के 46 उड़ानों का किया संचालन

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने 2016-17 में इस्लामाबाद हवाई अड्डे से 46 ऐसी उड़ानों का संचालन किया, जिनमें एक भी यात्री नहीं था। एक ऑडिट रिपोर्ट, जिसकी एक प्रति जियो न्यूज के पास उपलब्ध है, से खुलासा हुआ है कि नेशनल फ्लैग करियर को बिना यात्रियों के संचालन के कारण 180 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हज और उमराह मार्गों पर 36 अतिरिक्त उड़ानें भी यात्रियों के बिना ही संचालित की गईं और प्रशासन को मामले की जानकारी दिए जाने के बावजूद कोई जांच शुरू नहीं की गई।


ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुद्दे को आधिकारिक दस्तावेजों में एक लापरवाही भरा कार्य घोषित किया गया है।

परिचालन लागत को कम करने के लिए पीआई ने पिछले महीने लगभग 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)