पीआईए ने फ्लाइट में गर्म पेय पदार्थों की सेवा की बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में अब यात्रियों को गर्म पेय पदार्थ नहीं मिलेंगे। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने कोविड-19 महामारी के कारण यात्रियों और क्रू के बीच बातचीत को सीमित करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्म पेय पदार्थों की सेवा बंद कर दी है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि यह कदम मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का एक हिस्सा है, जिसका मकसद वायरस के प्रसार को रोकना है। उन्होंने कहा कि अब घरेलू उड़ानों में यात्रियों को चाय या कॉफी के बजाय ठंडे पेय के साथ पहले से पैक किए गए बॉक्स दिए जाएंगे।


सूत्रों के मुताबिक, पीआईए के सीईओ ने सोमवार से लागू होने वाली नई भोजन सेवा में बदलाव करने की मंजूरी दे दी थी। बदलाव के तहत फ्लाइट के अंदर ट्रे में सर्व किए जाने वाली चीजों को सभी क्षेत्रों में तुरंत रोक दिया गया है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)