पीडब्ल्यूएल-4 : यूपी को हराकर फाइनल में पंजाब

  • Follow Newsd Hindi On  

 ग्रेटर नोएडा,  मौजूदा विजेता पंजाब रॉयल्स ने मंगलवार को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में यूपी दंगल को 5-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पंजाब के लिए मिमि हिस्टोवा के अलावा बजरंग पुनिया, दातो मार्सागिश्विली, नितिन राठी और अनिता ने अपने-अपने मुकाबले जीते।


महिला 57 किलोग्राम के मुकाबले में मिमि रेफरी की अंतिम सीटी बजने से एक मिनट पहले 0-2 से पिछड़ रही थीं लेकिन आखिरी समय में गजब की वापसी करके बुल्गारियाई पहलवान ने सरिता को 5-2 से हराकर मुकाबले का एक मैच शेष रहते ही पंजाब को जीत दिला दी। परिणाम तय होने जाने के बाद महत्वहीन रह गए अंतिम मुकाबले (74 किलोग्राम भारवर्ग) में यूपी के जितेंदर ने अमित धनकड़ को 5-0 से हराकर स्कोर 4-5 कर दिया।

दिन के पहले मैच में ओलंपिक कांस्य पदकधारी दातो मार्सागिश्विली ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के इराकी मिसितुरी को कड़े संघर्ष के बाद 4-2 से हराते हुए पंजाब को 1-0 से आगे कर दिया।

यूरोपियन चैम्पियन वेनेसा कलेद्जंस्काया ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में पंजाब की युवा खिलाड़ी अंजू को 19-6 से एकतरफा मात देते हुए यूपी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।


पंजाब के कप्तान एवं आइकन खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी के पंकज राणा को 6-2 से हराकर अपनी टीम को फिर 2-1 की बढ़त दिलाई दी।

महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग के अगले मुकाबले में पंजाब की अनिता ने यूपी की नवजोत कौर को 8-4 से पटक कर पंजाब को 3-1 से आगे कर दिया।

पंजाब के कोरे जार्विस पुरुषों के 125 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में यूपी के जॉर्गी सकंडेलिड्जे से 1-2 से हार गए। उनकी जीत से यूपी ने स्कोर 2-3 कर दिया।

एप्प माए ने यूपी को 3-3 की बराबरी दिलाई। उन्होंने महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में यूरोपियन चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी पंजाब की सिन्थिया वेस्कन को 2-0 से हराया।

नितिन राठी ने अमित कुमार के खिलाफ 57 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में अंतिम अंक लेकर जीत हासिल करके पंजाब को 4-3 से आगे कर दिया। स्कोर 2-2 से बराबरी पर था, ऐसे में नितिन ने आखिरी अंक लिया था, इसी कारण वह विजेता घोषित किए गए।

इसके बाद मिमि ने मुकाबला जीत पंजाब की जीत पक्की की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)