पीएफ पर ब्याज दर में कटौती, अब 8.5 फीसदी ही मिलेगा ब्याज

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को वित्तवर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.50 फीसदी कर दिया है।

 यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने दी। पिछले वित्तवर्ष 2018-19 में यह ब्याज दर 8.65 फीसदी थी।


ब्याज दर में कटौती के साथ इस वित्तवर्ष में वेतनभोगी कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि जमा पर 15 आधार अंक (बीपीएस) कम मिलेंगे।

ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

श्रम मंत्रालय को अब इस मामले में वित्त मंत्रालय की मंजूरी की आवश्यकता होगी। वित्त मंत्रालय को एक वित्तीय वर्ष के लिए ईपीएफओ आय में कमी के कारण किसी भी देयता से बचने के लिए भविष्य निधि ब्याज दर के प्रस्ताव को लागू करना होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)