पीएम-केएमवाई के तहत 15 अगस्त तक 2 करोड़ किसान होंगे पंजीकृत

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम-केएमवाई) के तहत 15 अगस्त तक 2 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों को पंजीकृत करने का लक्ष्य तय किया है।

  सीएससी, केंद्र सरकार के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना का एक हिस्सा है।


पीएम-केएमवाई, कृषि मंत्रालय द्वारा प्रशासित एक केंद्रीय समाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को शुरू किया।

पीएम-केएमवाई के तहत योग्य किसानों को 60 साल की आयु होने पर 3,000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। इस योजना के लिए 2019-20 के बजट में घोषणा की गई।

मंत्रालय ने सीएससी को विशेष नामांकन एजेंसी के रूप में ग्राहकों को पंजीकृत करने के लिए लगाया है।


सीएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश त्यागी ने कहा, “मैंने सभी गांव स्तर के उद्यमियों (वीएलई) से देशभर में कम 100 छोटे व सीमांत किसानों का पंजीकरण स्वतंत्रता दिवस तक करने को कहा है। वीएलई देश के गांवों में 2 लाख से ज्यादा सीएससी चलाते हैं।”

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर कम से कम 2 करोड़ किसानों को पंजीकृत करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी सीएससी स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)