पीएम मोदी से मिले नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और राममूर्ति

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| भाजपा के उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों अरुण सिंह और के.सी. राममूर्ति ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

 प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय पारी की शुरुआत करने वाले दोनों राज्यसभा सांसदों को शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता तंजीम फातिमा के इस्तीफे देने के बाद खाली हुई सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। वहीं जून 2016 में के.सी. राममूर्ति कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। मगर अक्टूबर में उन्होंने कांग्रेस और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में वह फिर से राज्यसभा सांसद बने हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)