पीएमओ 2.0 ने कार्यो का बंटवारा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद एक नया पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) आकार ले रहा है, और ड्यूटी और कार्यो का बंटवारा किया जा रहा है। नए प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल का कैबिनेट रैंक बना रहेगा। पी.के. मिश्रा नीतिगत मुद्दों और कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन, कानून एवं न्याय, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति और अन्य नियुक्तियों के साथ ही कैबिनेट से संबंधित काम देखेंगे। इसके साथ ही मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक इकाई, पीएमओ और सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। ऐसा माना जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी पारी में नृपेंद्र मिश्रा से कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) जैसी बड़ी जिम्मेदारी छीन ली गई थी और यही उनके पद छोड़ने का एक कारण हो सकता है।

पदक्रम को भी निरूपित किया गया है। एनएसए का पद अब ऊपर से दूसरे स्थान पर है। उनके पास नियुक्तियों को छोड़कर विदेश मंत्रालय से संबंधित नीतिगत मामलों की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा वह विदेशों में रह रहे भारतीयों के मामले, रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु आपातकाल, एनएससीएस, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से संबंधित काम देखेंगे। एनएसए राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों के साथ रासायनिक हथियारों से जुड़ी जिम्मेदारी भी संभालेंगे।


प्रधानमंत्री के नए प्रधान सलाहकार पी. के. सिन्हा उनके प्रधान सचिव और एनएसए को दी गई जिम्मेदारियों को छोड़कर सभी मंत्रालयों, विभागों व एजेंसियों से संबंधित नीतिगत मुद्दों और मामलों को देखेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)