पीएसयू बैंकों के विलय को मंत्रिमंडल की मंजूरी की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।

  इन प्रस्तावों में कंपनीज एक्ट में संशोधन, 10 पीएसयू बैंकों को मिलाकर चार बैंक बनाने और एयर इंडिया के विनिवेश के लिए एफडीआई नीति में बदलाव जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सस्ती दरों पर धन जुटाने के लिए घरेलू कंपनियों की विदेशी लिस्टिंग को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।


कैबिनेट की कंपनी एक्ट के 43 सेक्सनों को मंजूरी दी जाएगी, जिससे उन्हें वैध बनाया जा सकेगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पीएसयू बैंकों का विलय एक अप्रैल से प्रभावी होगा।

वर्तमान में विदेशी निवेशकों का लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय कंपनियां अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसिप्ट (एडीआर) या ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसिप्ट (जीडीआर) का मार्ग अपनाती हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)