पीकेएल-7 : 100वें मैच में गुजरात और जयपुर ने खेला टाई

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 100वें मैच में शनिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस के बीच खेला गया मुकाबला 28-28 से टाई रहा। प्रो कबड्डी के इतिहास में जयपुर और गुजरात के बीच यह पहला टाई मुकाबला है।

इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किया। गुजरात की ओर से सचिन को पांच रेड प्वाइंट्स मिले और परवेश भैंसवाल ने हाई फाइव किया।


पहले हाफ में जयपुर की टीम 15-10 से आगे थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमें 32वें मिनट तक 21-21 से बराबरी पर थी। आखिरी चार मिनटों में मुकाबला काफी रोमांचक रहा और यह कहना मुश्किल था कि नतीजा किसके पक्ष में जाएगा।

आखिरी सेकेंडों में जयपुर एक अंक से आगे थी, लेकिन गुजरात ने फिर से एक अंक लेकर मैच 28-28 से टाई करा दिया।  


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)