पीकेएल-7 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा दबंग दिल्ली (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन मैच जीतने वाली दबंग दिल्ली केसी टीम को चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

  टीम अब सोमवार को यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होने वाले मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा। कप्तान जोगिंदर सिंह नरवाल की देखरेख में खेल रही यह टीम जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अपने पिछले मैच में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स से हार गई थी। सोमवार को उसका सामना अब एक ऐसी टीम के साथ होना है, जो इस सीजन में लगातार चार मैच जीतकर टॉप पर कायम है।


दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर ने इस मैच को लेकर कहा, “हम भी लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन हमें भी किसी टीम ने हरा दिया था। ठीक उसी तरह जयपुर भी जीतते आ रही है और उसे भी कोई न कोई तो जरूर हराएगा। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और हम जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।”

अंक तालिका में दिल्ली के चार मैचों से कुल 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, जयपुर चार मैचों में चार जीत के साथ 20 अंक लेकर टॉप पर है।

कप्तान ने कहा, “पिछले मैच में हमसे कुछ गलतियां हो गई थी, जिससे हम पीछे रह गए थे। मैच में एक समय ऐसा आता है जब कोई टीम थोड़ी कमजोर पड़ जाती है, जिसका फायदा सामने वाली टीम को मिलता है। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आने वाले मैचों में पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।”


दबंग दिल्ली को जयपुर के संदीप कुमार ढुल, कप्तान दीपक निवास हुड्डा और दीपक नरवाल जैसे खिलाड़ियों से बचकर रहने की जरूरत है, जो पिछले कई मैचों से लगातार अच्छा करते आ रहे हैं।

जोगिंदर ने कहा, “इस सीजन में जयपुर काफी मजबूत टीम है। उनके पास एक-दो नहीं बल्कि कम से कम चार या पांच अच्छे रेडर हैं। इसलिए हमने पूरी टीम के खिलाफ रणनीति बनाई है और रणनीति आपको मैच में ही दिखाई देगी।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)