मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| अपनी हालिया तस्वीर को लेकर अभिनेत्री कियारा आडवाणी को ट्रॉल का सामना करना पड़ा। दरअसल, अभिनेत्री ने पीले रंग का परिधान पहन रखा था, जिससे उनके प्रशंसकों ने उनको मैगी कह डाला। दरअसल ‘कबीर सिंह’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पीले रंग की लंबी फेदरी ऑफ-शॉल्डर परिधान में अपनी एक तस्वीर डाली थी। अब ऐसे में उनके प्रशंसकों ने भी बिना मौका गवांते हुए उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया और उनके परिधान की तुलना मैगी से कर डाली।
एक यूजर ने कमेंट किया, “मसाला मैगी”।
दूसरे ने लिखा, “जब आपको मैगी बहुत ज्यादा पसंद हो”।
अन्य ने लिखा, “अगर आप मैगी खाकर थक गए हैं तो उसका गाउन बना लीजिए। खाना बर्बाद होने से रोकने का मजेदार तरीका।”
वहीं अगर काम की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी। फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ भी है। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।