पीली नदी के किनारे स्थित बागीचा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। नींबू, फल, अमरूद, केला आदि पोषण कटिबंधीय फल पहले केवल अन्य प्रांतों से छिंगहाई भेजे जाते थे, लेकिन आज वे छिंगहाई वालों की मेज पर एक सामान्य खाद्य-पदार्थ बन गये हैं, क्योंकि छिंगहाई प्रांत में पीली नदी के किनारे उनका घर बन गया है।

छिंगहाई प्रांत के हाईनान तिब्बती स्वायत्त प्रेफेक्च र में स्थित कुंगहो काऊंटी के लुंगयांगश्या कस्बे के आयीहाई गांव में ऐसे वनस्पति ग्रीनहाउस देखने को मिल सकते हैं। ग्रीनहाउस में लोग नींबू, पैशन फल, अमरूद, केला आदि विभिन्न फलों के पेड़ देख सकते हैं, और बहुत-से पेड़ फलों से भरे रहते हैं।


एक ग्रीनहाउस में इस गांव के किसान मा वनमिंग ने एक संवाददाता से कहा, यह ग्रीनहाउस हमारे फार्म में एक परीक्षण रोपण ग्रीनहाउस है। जहां हम कुछ नये किस्मों वाले व नये आयातित फलों को उगाते हैं। शायद किसी पेड़ पर केवल एक-आध फल आता हो, लेकिन इससे हम आशा कर सकते हैं, क्योंकि हमारी कोशिश बेकार नहीं गई।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)