पिनाराई विजयन केरल के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं : भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की जम कर खिंचाई की।

केरल भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं।


मीडिया से बात करते हुए, सुरेंद्रन ने कहा कि यह सबसे आश्चर्यजनक और अजीब बात है कि एक मुख्यमंत्री राजनीति करने के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) पर इतना बड़ा आरोप लगा रहा है।

सुरेंद्रन ने कहा, आज तक, विपक्ष ने भी इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं। कोई ये कैसे कह सकता है कि कैग ने अंतिम रिपोर्ट में अलग से कुछ जोड़ दिया है, जो पहले मसौदे में नहीं था। इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री ने कैग रिपोर्ट को विधानसभा में रखे जाने से पहले देखा है। उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि यह गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन है।

सुरेंद्रन विजयन द्वारा कैग की लगातार आलोचना का जवाब दे रहे थे।


जब से केआईआईएफबी पर कैग रिपोर्ट आई है, विजयन इसकी लगातार आलोचना कर रहे हैं। केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि कैग से ऑडिट करने में गलती हुई है और उसने ऑडिट की मूल बातों का उल्लंघन किया है।

केंद्र की एनडीए सरकार ने केरल को इतना कुछ दिया है। एक समय था जब केरल से आठ केंद्रीय मंत्री थे। तब भी केरल को अपना वाजिब हिस्सा नहीं मिला था। विजयन को सफाई देनी होगी और यह बताना होगा कि कितना केंद्रीय धन केरल में आया है।

जब से जुलाई में केरल में सोने की तस्करी का मामला सामने आया है, सुरेंद्रन का विजयन पर हमला जारी है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)