पीओके में चार आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया : सेना प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चार आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर निशाना साधा और भारी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया।

 उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के विपरीत पीओके इलाके में आतंकवादी शिविर चल रहे हैं। इन्हें निशाना बनाया गया। इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।”


रावत ने मीडिया से कहा, “अधिक संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है, जिसके बारे में हम बाद में सूचित करेंगे। हमारे पास हमले में कम से कम तीन आतंकवादी शिविरों के तबाह किए जाने की पक्की सूचना है। इस हमले में चौथे शिविर को भी नुकसान पहुंचा है।”

इससे पहले आईएएनएस ने दिन में रिपोर्ट किया था कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके में चार आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन का जायजा लेने को लेकर सेना प्रमुख सहित शीर्ष सेना अधिकारियों से बातचीत की थी। इस संघर्ष विराम में भारत के दो जवान व एक नागरिक मारे गए।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “राजनाथ सिंह ने जनरल रावत से बातचीत की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया। उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए जवाबी हमले के बारे में जानकारी ली। इसके साथ संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान शहीद हुए दो जवानों व हताहत नागरिक की भी जानकारी ली।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)