पीओके पर भारत के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर मामले में अनर्गल बयानबाजियों में संलिप्त पाकिस्तान, भारत के इस बयान पर तिलमिला उठा है कि एक दिन उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत का भौगोलिक कब्जा भी होगा। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का है और एक दिन इस पर भारत का कब्जा होगा।

पाकिस्तान ने इस बयान पर वही प्रतिक्रिया दी है जिसकी उससे अपेक्षा की जा सकती है। उसने इसे ‘गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ’ बताते हुए इसे ‘खारिज’ कर दिया है।


पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान, भारतीय विदेश मंत्री के बयान की निंदा करता है और इसे खारिज करता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाने में भी देरी नहीं की और कहा कि दुनिया भारत के इस ‘भड़काऊ बयान’ का संज्ञान ले।

प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और वहां मानवाधिकार उल्लंघन पर भारत को दुनिया में ‘आलोचना’ का सामना करना पड़ा है और ‘इसी की बौखलाहट में वह ऐसे बयान दे रहा है।’

उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के शांति प्रयासों को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं की जानी चाहिए। किसी भी आक्रामकता का भरपूर तरीके से जवाब दिया जाएगा।’


फैसल ने कहा कि ‘भारत, पाकिस्तान पर दोषारोपण कर कश्मीर में अपने जुर्म पर परदा नहीं डाल सकता।’

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)