पीवीएल : कोच्चि को हराकर चेन्नई फाइनल में, खिताबी टक्कर कालीकट हीरोज से

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 20 फरवरी (आईएएनएस)| चेन्नई स्पार्टन्स ने रूपे प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को पांच सेटों तक चली प्रतिस्पर्धा में कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स को 3-2 (16-14, 9-15, 10-15, 15-8, 15-13) से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

  फाइनल में चेन्नई का सामना कालीकट हीरोज से होगा। फाइनल मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा।


विजेता चेन्नई के लिए रुसलंस सोरोकिंस ने सबसे ज्यादा 17 अंक (15 स्पाइक्स से, एक ब्लॉक से और एक सर्व प्वाइंट) हासिल किए। कोच्चि के लिए मनु जोसेफ ने भी 17 अंक (16 स्पाइक्स से और एक ब्लॉक से) बटोरे।

पहले सेट में दोनों टीमें जरा सा भी कमजोर नहीं होने के मूड में थी। 6-6 की बराबरी के बाद चेन्नई के रुसलंस ने सर्व किया और स्कोर 7-6 हो गया। लेकिन इसके बाद फिर कोच्चि ने 7-7 की बराबरी हासिल कर ली।

चेन्नई ने नवीन राजा जैकब के स्पाइक की मदद से पहले टाइम आउट तक 8-7 की बढ़त बना ली। कोच्चि ने इसके बाद सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और वह इसे तत्काल कन्वर्ट करने में भी कामयाब रहा। कोच्चि ने इसके बाद 10-8 की बढ़त बना ली। चेन्नई ने भी 9-11 पर सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और रूदि वेरहॉफ स्पाइक की मदद से स्कोर को 11-11 से बराबरी पर ला दिया। आखिरी कुछ प्वाइंटस के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन चेन्नई ने आखिरकार 16-14 से पहला सेट जीत लिया।


दूसरा सेट भी पहले सेट जैसा ही रहा। कोच्चि ने 5-5 से बराबर रहने के बाद सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और उसने मनु जोसेफ के स्पाइक के दम पर 7-5 की बढ़त बना ली। कोच्चि टाइम आउट तक 8-5 से आगे हो गया। चेन्नई ने 6-9 के स्कोर पर सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया लेकिन वह इसे कन्वर्ट करने में विफल रहा। इसके बाद कोच्चि अब 11-6 से आगे हो गया और उसने 15-9 से दूसरा सेट जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

तीसरे सेट में भी कोच्चि एक समय 3-0 से आगे था। 3-7 से पिछड़ने के बाद चेन्नई ने सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और वह इसे कन्वर्ट करने में सफल रहा। लेकिन मनु ने एक बार फिर यहां स्पाइक की मदद से कोच्चि को 8-5 की बढ़त दिला दी। टीम ने इस बढ़त को बढ़ाकर 10-5 कर दिया और फिर उसने 15-10 से तीसरा सेट जीतकर 2-1 की बढ़त ले ली।

चौथा सेट चेन्नई के लिए करो या मरो वाला रहा। चेन्नई ने 7-6 की बढ़त बनाई लेकिन कोच्चि ने सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और वह इसे कन्वर्ट करने में कामयाब रहा। चेन्नई ने फिर सुपर सर्व के जरिए टाइम आउट तक 9-6 की बढ़त बना ली। चेन्नई ने इसके बाद कोच्चि पर दबाव बनाना जारी रखा और चौथा सेट 15-8 से जीतकर मुकाबले में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली।

पांचवें सेट में लय के साथ खेली। 4-4 की बराबरी के बाद चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और सोरोकिन्स के दो स्पाइक्स और एक ब्लाक की मदद से टीटीओ तक स्कोर अपने पक्ष में 8-4 कर लिया। कोच्चि आसानी से हार नहीं मानने वाला था। चेन्नई की तीन गलतियों का फायदा उठाकर उसने स्कोर 9-9 कर लिया। कोच्चि ने इसी स्कोर पर सुपर प्वाइंट मांगा और ली ने उसे कन्वर्ट करके उसे 11-10 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद चेन्नई ने सुपर प्वाइंट मांगा और उसे कन्वर्ट कर दिया। स्कोर चेन्नई के फेवर में 12-11 हो चुका था।। चेन्नई ने यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह मैच 15-13 से अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में चेन्नई स्परटस का सामना कालीकट हीरोज से होगा। यह मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 चैनलों पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 6.50 बजे से सोनी लिव पर होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)