IPL 2019: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद BCCI जारी करेगा मैचों का शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2019: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद BCCI जारी करेगा मैचों का शेड्यूल

लोकसभा चुनाव और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण का आयोजन इस साल एक ही समय होना है जिसकी वजह से अभी तक BCCI ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार IPL-2019 का शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा के बाद ही जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव और आईपीएल 2019 का आयोजन एक ही समय में होना है। जिसके कारण BCCI लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषित होने का इंतजार कर रहा है। चुनाव के तारीखों के मुताबिक ​ही IPL मैचों का शेड्यूल बनाया जाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता न करना पड़े। गौरतलब है कि 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण IPL के दूसरे संस्करण का आयोजन दक्षिण अफ्रीका की धरती पर करना पड़ा था, क्योंकि सरकार ने सुरक्षाबलों की कमी का हवाला दिया था। लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों के बावजूद BCCI ने IPL का आयोजन देश में ही करने की तैयारी कर ली है। चूंकि आम चुनावों और आईपीएल दोनों में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की जरूरत होती है, इसलिए BCCI लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रही है।

बगैर  चेयरमै की उपस्थिति में पहली बार होगा IPL का आयोजन


BCCI अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले हमारे लिए IPL 2019 का शेड्यूल जारी करना असंभव है। क्योंकि मैचों और चुनाव की तारीखों के बीच सामंजस्य बैठाना होगा। लोकसभा चुनाव कई फेज में होंगे और IPL मैचों का आयोजन भी देश के विभिन्न राज्यों में होता है। इसलिए हम चुनाव की तारीखों के घोषित होने से पहले अपना शेड्यूल जारी नहीं कर सकते। हमें पता है कि चुनाव कराने में कितने बड़े पैमाने पर मैन पॉवर की जरूरत पड़ती है और हमारे लिए भी यह प्राथमिकता में है कि IPL की वजह से आम चुनावों पर कोई प्रभाव न पड़े।’ गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब बिना किसी चेयरमैन की मौजूदगी IPL का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने BCCI द्वारा नए संविधान को अपनाने के बाद सभी समितियों और उपसमितियों को भंग कर दिया है।

धोनी विश्व कप के लिए बेहद अहम : प्रसाद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)