पलानीस्वामी ने श्रीलंका में मुल्लिवैकल मेमोरियल तोड़े जाने की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने श्रीलंका में श्रीलंकाई सरकार द्वारा जाफना यूनिवर्सिटी में स्थित मुल्लिवैकल मेमोरियल को ध्वस्त किए जाने की शनिवार को निंदा की।

पलानीस्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि श्रीलंका में गृहयुद्ध में निर्दयता से मारे गए छात्रों और जनता की याद में बनाए गए स्मारक के विध्वंस बारे में सुनकर बहुत धक्का लगा।


पलानीस्वामी ने श्रीलंकाई सरकार और जाफना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की इस कृत्य के लिए निंदा की।

विध्वंस की निंदा करते हुए, द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस तरह के कृत्य की निंदा करनी चाहिए।

–आईएएनएस


वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)