पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, रेल और हवाई सेवाएं भी 3 मई तक रहेंगी बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि 3 मई तक हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। देश में 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही भारतीय रेल की सेवाएं भी 3 मई तक बंद रहेंगी। इसके साथ सभी डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट्स भी 3 मई तक सस्पेंड रहेंगे।

पीएम मोदी के संबोधन के बाद रेल मंत्रालय ने कहा है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई को रात 12 बजे तक निलंबित रहेंगी।



गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के साथ यह भी कहा कि कुछ चुने गए इलाकों में 20 अप्रैल से ढील दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा, ’20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे, राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया गया है, उसने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, उसका मूल्याकंन किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि जो इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों कि अनुमति और छूट दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अगर कोरोना का पैर छूट वाले इलाके में दोबारा पड़ता है, तो सारी अनुमति वापस से ली जाएगी। उन्होंने 20 अप्रैल से छूट के दायरे में आने वाले इलाके से लोगों से कहा कि इस दौरान न कोई लापरवाही करनी है, न कोई लापरवाही करने देनी है।

उन्होंने कहा कि यदि हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।


लॉकडाउन के लिए दिशानिर्देश कल जारी करेगी सरकार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)