मोदी ने बाइडेन को दी बधाई, कहा साथ मिल काम करेंगे दोनों देश

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Modi congratulated Joe Biden

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिक का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जो बाइडेन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में उनका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था और भारत एक साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर रहेगा।

प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर कमला हैरिस को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता सराहनीय है। उन्होंने कहा यह जीत केवल कमला की ही नहीं, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी गर्व की बात है।


मोदी ने कहा, आपकी शानदार जीत पर बधाई, जो बाइडेन। उप राष्ट्रपति के रूप में, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिकासंबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।

कमला हैरिस, जो अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं, को बधाई देते हुए मोदी ने कहा, कमला हैरिस को हार्दिक बधाई! आपकी सफलता अद्भुत है। और यह केवल चित्तियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।

मोदी ने बाइडेन की जीत की घोषणा के तुरंत बाद ये बयान जारी किए। जबकि कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाली पहली महिला और भारतीय मूल की पहली व्यक्ति होंगी।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव और कमला हैरिस को अगले उपराष्ट्रपति के रूप में जीतने पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा, बाइडेन और हैरिस के बुद्धिमान और परिपक्व नेतृत्व में भारत अमेरिका के साथ एक करीबी रिश्ते की उम्मीद करता है जो हमारे क्षेत्र और दुनिया भर में शांति और विकास के लिए फायदेमंद होगा।

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर जो बाइडेन को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे और इसे मजबूत दिशा प्रदान करेंगे।

एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनने के लिए बधाई। हमें गर्व है कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला की जड़ें भारत में है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)