Delhi Metro: इस लाइन पर अब नहीं पड़ेगी मेट्रो कार्ड की जरूरत, जानिए कैसे करना होगा भुगतान

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन पर 25 दिसंबर से चल सकती है ड्राइवरलेस मेट्रो, जानें इसके फायदे

Delhi Metro: सोमवार अगर आप एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन (Airport Metro Express line) से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको मेट्रो कार्ड (Metro Card) को खरीदने या रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं है। बता दें अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) के तहत मेट्रो कार्ड की जगह अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) के इस्तेमाल से एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन में सफर कर सकते हैं।

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को लॉन्च करेंगे। ड्राइवरलैस मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी 23 किलोमीटर की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका 21) पर NCMC से भुगतान की सुविधा की भी शुरुआत करेंगे।

 


इसी के साथ ही ​एयरपोर्ट मेट्रो लाइन इन कार्डों को पढ़ने और स्वचालित रूप से किराया लेने वाला एक पूरी तरह से सुसज्जित पहला परिवहन नेटवर्क बन गया है। ख़बरों के नुसार यह सुविधा अगले डेढ़ से दो सालों में पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में उपलब्ध होने की संभावना है। इस सुविधा के साथ ही मेट्रो की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो कार्ड या फिर टोकन की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सभी स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) फाटकों में बदलाव किया गया है। अब इन फाटकों पर एनसीएमसी और रुपे कार्ड, दिल्ली मेट्रो कार्ड, टोकन और क्यूआर कोड रीड किए जा सकते हैं। आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया “यह सुविधा दिल्ली मेट्रो लाइनों पर धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी और लोगों को यात्रा के लिए अपने साथ अलग अलग प्रकार के कई कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी भविष्य की मेट्रो रेल लाइनों में इन कार्डों को पढ़ने की व्यवस्था होगी।”

यह एक कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा। इस एक कार्ड से उपभोक्ता कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आने वाले दिनों में इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उपभोक्ता को अलग-अलग तरह के कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)