PM Modi Video Message: 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करें, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
Dev Deepawali 2020: देव दीपावली के लिए आज वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को कोरोना (Coronavirus) को लेकर संदेश दे रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी (Coronavirus) के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया। शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने इस स्थिति को अच्छे तरीके से संभालने का काम किया है।

पीएम ने कहा कि जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया। आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं। जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है।

इसके साथ ही पीएम (Prime Minister) मोदी ने अपने वीडियो संदेश (Video message) के जरिए कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा।

पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)