जामिया-AMU में बवाल के बाद PM मोदी का ट्वीट- नागरिकता संशोधन कानून से भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus: कोरोना पर आज सार्क देशों के नेताओं से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे भारी विरोध प्रदर्शनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति की अपील की है। सोमवार को पीएम ने सिलिसिलेवार ट्वीट कर कहा कि नागरिकता कानून पर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। पीएम ने बांटने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि यह कानून हमारे भाईचारे को दर्शाने वाला है। उन्होंने लिखा, “चर्चा, विचार-विमर्श तथा असहमति लोकतंत्र का अभिन्न अंग होते हैं, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया जाना तथा सामान्य जनजीवन को बाधित करना हमारी प्रकृति का हिस्सा कभी नहीं रहा है।”


साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नागरकिता संशोधन ऐक्ट 2019 को संसद के दोनों सदनों ने बड़ी बहुमत से पास किया है। बड़ी तादाद में राजनीतिक दल और सांसदों ने इसका समर्थन किया है। यह कानून हमारे सदियों पुरानी शांति, सद्भाव, प्रेम, भाईचारा और करुणा को दर्शाने वाला है।

मोदी ने कहा, ‘मैं बेहद स्पष्ट रूप से सभी देशवासियों को यह कहना चाहता हूँ कि नागरिकता कानून से किसी भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा। किसी भारतीय को इस कानून से घबराने की जरूरत नहीं है। यह ऐक्ट उन लोगों के लिए जो बाहर दूसरी जगह प्रताड़ना झेल रहे थे और उनके पास भारत आने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “समय की ज़रूरत है कि हम सब मिलकर भारत के विकास तथा प्रत्येक भारतीय, विशेष रूप से गरीब, कुचले तथा हाशिये पर मौजूद लोगों, के सशक्तीकरण के लिए काम करें… हम निहित स्वार्थ वाले गुटों को खुद को बांटने और तनाव पैदा करने की इजाज़त नहीं दे सकते।”


प्रियंका गांधी, प्रशांत किशोर का जामिया हिंसा को लेकर केंद्र पर हमला

क्या पुलिस सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे ही घुसेगी : जामिया कुलपति

जामिया के समर्थन में आए देशभर के छात्र, AMU, JNU और BHU समेत कई यूनिवर्सिटी का मिला साथ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)