PM मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, 1.3 अरब भारतीयों को किया समर्पित

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, 1.3 अरब भारतीयों को किया समर्पित

न्यूयॉर्क | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने इसे देशवासियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर यह पुरस्कार मिलना विशेष रूप से मायने रखता है क्योंकि यह किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए 1.3 अरब लोगों की शक्ति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “1.3 अरब भारतीयों में भारत को स्वच्छ बनाने और इसकी मानसिकता विकसित करने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत होती है। इसलिए मैं इस पुरस्कार को उन लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।”



उन्होंने कहा कि हालांकि स्वच्छ भारत मिशन उनकी सरकार द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन लोगों ने इसका जिम्मा ले लिया। मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि उस महिला जिसने शौचालय बनाने के लिए अपनी भेड़ बेची थी, उस सेवानिवृत्त आदमी जिसने शौचालय के लिए अपनी पेंशन दान की थी, या वह महिला जिसने शौचालय बनाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेचा था, इन सबका इसमें योगदान रहा। हालिया समय में इस तरह के अभियान के बारे में नहीं सुना गया है।”

मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी तब देश में 40 प्रतिशत से कम घरों में शौचालय थे और अब यह 100 प्रतिशत के करीब है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता से महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, “माताओं और बहनों के लिए, घर में शौचालय नहीं होना सबसे बड़ी मुश्किल है, यह उनके स्वाभिमान के खिलाफ भी है।”

उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालयों के अभाव के चलते लड़कियों को पढ़ाई छोड़ने और घर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता था।

मोदी ने डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घरों में शौचालय बनाने से 300,000 लोगों की जान बचाने में मदद मिली है। उन्होंने यूनिसेफ के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि शौचालय वाले हर परिवार को प्रति वर्ष 50,000 रुपये की बचत होगी, जबकि बिल एंड मेलिंडा गेट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वच्छता में वृद्धि से महिलाओं के स्वास्थ्य व वजन में सुधार हुआ है।

मोदी ने कहा, “मुझे याद है कि महात्मा गांधी ने कहा था कि उनका मानना है कि स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। मैं बहुत खुश हूं कि स्वच्छता का महात्मा गांधी का सपना सच होने जा रहा है।”

मोदी को यूएनजीए से इतर एक कार्यक्रम में बिल गेट्स द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)