Lockdown Extended: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाया, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Election campaign will stop in the evening for the second phase of voting

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात की है। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की। इसी को देखते हुए कह सकते हैं कि 21 दिनों के बाद लॉकडाउन का बढ़ना तय है।

भारत में लॉकडाउन (Lockdwon) को लेकर किसी भी वक्त आधिकारिक तौर पर ऐलान हो सकता है। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। बैठक के बाद केजरीवाल ने अपने ट्विटर के जरिए बताया कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाकर अच्छा फैसला लिया है।


पीएम के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज अगर तमाम विकसित देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है तो इसकी वजह यह है कि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया। अभी अगर इसे रोका गया तो इसके अभी तक जो भी फायदे मिले हैं, वे सभी खत्म हो जाएंगे। इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)