PM मोदी की सूर्य ग्रहण वाली तस्वीरें हुई वायरल, किसी ने बनाए memes तो किसी ने बताया चश्मे की कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी की सूर्य ग्रहण वाली तस्वीरें हुई वायरल, किसी ने बनाए memes तो किसी ने बताया चश्मे की कीमत

साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखा गया। कई लोग इस खगोलीय घटना के गवाह बने। देशवासियों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण को देखा और इसकी तस्वीरें ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये तस्वीरें सामने आते ही एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अब लोग मीम बनाएंगे।’ जवाब में मोदी ने कहा कि- एंजॉय कीजिए।’

मालूम हो कि मोदी दिल्ली में बादलों की वजह से सीधे आंखों से सूर्यग्रहण नहीं देख पाए, उन्होंने केरल के कोझिकोड शहर से सूर्य ग्रहण को लाइव स्ट्रीम के जरिये देखा है। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया है। PM मोदी ने अपने Twitter हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों की पोस्ट में लिखा है, ‘अन्य भारतीयों की तरह, मैं भी Solare clipse2019 के लिए उत्साहित था, हालांकि, मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोडे में दिखाई दिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखा, इसके साथ ही मैंने एक्सपर्ट्स के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की है।’


पीएम मोदी का जवाब आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और लोगों ने कमेंट बॉक्स में ही मीम्स डालने शुरू कर दिए। एक यूजर ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की तस्वीर पीए मोदी के साथ जोड़ते हुए लिखा- ‘चश्मा-मफलर लगाकर नेशनल इंटरेस्ट की फिल्मों में खुद ही काम करने का इरादा है क्या? मैं कहां जाऊंगा।’

एक यूजर ने फिल्म ‘वेलकम’ का डायलॉग याद दिलाते हुए लिखा- ‘भाई साब ये किस लाइन में आ गए आप।’

पीएम मोदी के जवाब की सराहना करते हुए एक यूजर ने कहां- ‘पीएम मोदी तो धोनी से भी कूल निकले।’

वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स मोदी की तस्वीर देख कर पीएम मोदी के चश्मे की कीमत भी बता दी है। एक यूजर ने इसे जर्मनी का चश्मा बताया और उसकी कीमत का पूरा ब्यौरा भी डाल दिया। एक यूजर ने तो मोदी के पहने चश्मे की कीमत डेढ़ लाख बता दी।

इसके बाद पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोग पीएम मोदी की चश्मे वाली तस्वीर पर तरह-तरह के कैप्शन लिख रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)