डिस्कवरी चैनल के प्रोग्राम में दिखेंगे PM मोदी, कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई शूटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
डिस्कवरी चैनल के प्रोग्राम में दिखेंगे PM मोदी, कार्बेट नेशनल पार्क में हुई शूटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनल की शूटिंग में भी हिस्सा लिया। खबर है कि टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम मोदी दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जानवरों और पार्क की रूपरेखा पर तैयार हो रहा है। कार्यक्रम के कुछ दृश्यों को पीएम मोदी के रुद्रपुर दौरे के दिन फिल्माया गया है।

बता दें कि पीएम मोदी शूटिंग के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई घंटों के लिए रुके थे। इस दौरान उन्होंने पार्क में जंगल सफारी का आनंद भी लिया था। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में एपिसोड में 20 मिनट तक दिखाई देंगे।


दरअसल, पीएम 14 फरवरी को सुबह लगभग 7 बजे देहरादून पहुंचे थे। इसके बाद बारिश होने की वजह से वो काफी देर तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही रुके रहे। जैसे ही बारिश रुकी पीएम सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे। पार्क में उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था जो ‘सेव टाइगर’ और अन्य विषयों पर आधारित था।

खराब मौसम के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के निरीक्षण के दौरान वहां के वन एवं वन्यजीवन का करीब से दीदार किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में बाघों की संख्या व सुरक्षा के उपाय, वन पर्यटन, मानव- वन्यजीव संघर्ष, कंडी रोड समेत अन्य बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कार्बेट पार्क में वाइल्डलाइफ रेसक्यू सेंटर की घोषणा की। यह सेंटर ढेला में बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्बेट के लिए कोटद्वार-पाखरो गेट से जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ वन्यजीव प्रेमी व सैलानी उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्बेट नेशनल पार्क के वन एवं वन्यजीवन से अभिभूत नजर आए। ढिकाला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस की विजिटर्स बुक में उन्होंने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। दोबारा आऊंगा।’



पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: जरीना वहाब मोदी के मां किरदार निभाएगी

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में अमित शाह की भूमिका निभाएंगे मनोज जोशी

नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता : राजनाथ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)