Bihar Election 2020: पीएम मोदी आज बिहार को 901 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Modi की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन पर चर्चा

Bihar Election 2020: बिहार विधान चुनाव से पहले केंद्रीय योजनाओं की सौगात दे रही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार राज्य को एक बार फिर से 901 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस की बिहार से जुड़ी 901 करोड़ रुपए की तीन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

वर्चुअल सभा के माध्यम से पीएम बिहार को इन योजनाओं का तोहफा देंगे। इस सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार पारादीप- हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपए की लागत से 193 किमी लम्बी पाइपलाइन का उद्घाटन होगा।


इसके साथ ही, बांका में ही 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम के लिए बांका के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक व विधान पार्षदों को आमंत्रण दिया गया है। बांका से एनडीए के आला नेता वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जबकि 136 करोड़ रुपए की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ होगा।

इसके लिए पूर्वी चम्पारण के प्रभारी मंत्री, एनडीए के स्थानीय विधायक व विधान पार्षद को आमंत्रण दिया गया है। पीएम मोदी इंडियन ऑयल (Indian Oil) के नवनिर्मित बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वे पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Election Code of Conduct) लागू होने के पहले तक प्रधानमंत्री बिहार में 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों से संवाद भी करेंगे। रविवार का कार्यक्रम इसी की कड़ी है।


इसके पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बिहार में मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभागों से जुड़ी 294 करोड़ रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आगे भी प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है। उनके टृवीट के अनुसार दोपहर 12 बजे वे पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन प्रमुख प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले उद्घाटन व शिलान्यास के तहत छह कार्यक्रमों के बाद चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की दो दर्जन से अधिक चुनावी रैलियां भी संभावित हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने यहां ताबड़तोड़ 30 रैलियां की थीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)