अयोध्या में आज रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, पीएम मोदी करेंगे मंदिर का भूमिपूजन

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Modi will do Bhoomipujan of Ram temple in Ayodhya today

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) बनने का बरसों पुराना इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भूमि पूजन के बाद राममंदिर की नींव रखेंगे। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह (Ram Mandir Bhoomi Pujan) का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का है, जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक रहेगा।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या को बड़ी तैयारियों के साथ सजाया गया है। मोदी के गुजरने वाले रास्तों पर भी सजावट की गई है। यहां की दीवारों पर रामायण कालीन प्रसंगों की आकृति अलग ही शोभा बिखेर रही है। सड़कें साफ-सुथरी नजर आ रही हैं। सरयू तट के किनारे की सजावट सभी को आकर्षित कर रही है।


दीपोत्सव मनाने के लिए दीपक भी राम की पैड़ी के घाटों पर सजा दिए गए हैं। लोगों की सीमित संख्या के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में लोगों की भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संत महात्माओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अयोध्या आने की बजाय अपने घरों, मठों और मंदिरों में ही पूजा पाठ करें।

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से सीमित मात्रा में लोग ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे। ऐसे में भक्तों के लिए भी भूमि पूजन को लेकर खास इंतजाम किए गए है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन और वहां मौजूद 175 मेहमानों को देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पांच अगस्त का चुनाव भी बहुत महत्व रखता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ठीक एक साल पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए कानून बनाया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)