LIVE Updates: दिल्ली के रामलीला मैदान में CAA को लेकर पीएम मोदी बोले- धर्म के नाम पर मुसलमानों को भ्रमित किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, आज मोदी की जनसभा

PM Modi Ramlila Maidan Rally in Delhi LIVE: नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल पर कहा कि यह कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की साजिश हो रही है। पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के महत्वपूर्ण अंश:

LIVE Updates:

3:15 PM: नए साल का स्वागत, और ज्यादा साफ-सुथरी दिल्ली के साथ करें- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने अंत में कहा- मेरा आपसे आग्रह है कि आप दिल्ली के जिस भी इलाके में रहते हैं, वहां पर अगले एक हफ्ते तक जबरदस्त सफाई अभियान शुरू किया जाए। नए साल का स्वागत, और ज्यादा साफ-सुथरी दिल्ली के साथ किया जाए।


3:00 PM: विरोध करने वालों के हाथ में जब ईंट-पत्थर देखता हूं तो बहुत तकलीफ होती है

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों के हाथ में जब ईंट-पत्थर देखता हूं तो मुझे और 130 करोड़ देशवासियों को बहुत तकलीफ होती है। लेकिन जब उन्हीं में से कुछ के हाथ में तिरंगा देखता हूं, तो सुकून भी होता है: PM मोदी



2:50 PM: ममता बनर्जी पर साधा निशाना

PM मोदी ने कहा- आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई हैं। लेकिन कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए।


2:45 PM: दलित राजनीति करने का दावा करने वालों के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं

पाकिस्तान से जो शरणार्थी आए हैं उसमें से अधिकतर दलित परिवार से हैं। वहां आज भी दलितों के साथ दुर्व्यवहार होता है। वहां बेटियों के साथ अत्याचार होता है, जबरन शादी करके उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। मैं दलित राजनीति करने का दावा करने वालों से भी पूछना चाहता हूं कि आप इतने वर्षों से चुप क्यों थे, आपको इन दलितों की तकलीफ कभी क्यों नहीं दिखाई दी, आज जब इन दलितों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर करने का काम मोदी सरकार कर रही है तो आपके पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं?


2:40 PM: किसी नए शरणार्थी को CAA कानून का फायदा नहीं 

PM मोदी बोले- ये एक्ट उन लोगों पर लागू होगा जो बरसों से भारत में ही रह रहे हैं। किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा। जो लोग इस तरह का झूठ बोल रहे हैं उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है।


2:30 PM: कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह-पीएम

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या, NRC है क्या! अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं।

2:20 PM: डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की कोशिश-पीएम

PM मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर बनाकर दिए हैं, हमने किसी से नहीं पूछा कि आपका क्या धर्म है? फिर क्यों कुछ लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं? आयुष्मान योजना में 70 लाख लोगों का इलाज किया गया, क्या किसी का धर्म पूछा गया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की कोशिश की जा रही है।


2:10 PM:  CAA को लेकर राजनीतिक दल फैला रहे अफवाह

पीएम मोदी ने कहा- नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं, लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं। ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है। जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है।

PM मोदी ने कहा कि मैं उनसे जानना चाहता हूं, क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था किस तरफ है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोल कर मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे हैं।


2:05 PM: PM मोदी ने केजरीवाल पर बोला हमला

PM मोदी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- साफ पानी पर दिल्ली सरकार का दावा झूठा, आज दिल्ली में जो राज्य सरकार है, वो यहां की सबसे बड़ी समस्या से आंख मूंद कर बैठी है। ये समस्या है पीने के पानी की।


2:00 PM: मेरे वीआईपी आप हो- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अमीरों को छूट दी गई और गरीबों का हक मारा गया। PM मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली के पॉश इलाकों में 2000 बंगले वीआईपी लोगों को दिए।


1:55 PM: ‘समस्याओं को लटका कर रखना हमारे संस्कार नहीं’

PM मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारा संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बेशर्म लोग धीमी गति से काम करते हुए लटकाकर रखते थे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली वालों की समस्या को कभी ईमानदारी से हल करने के लिए नीयत नहीं दिखाई।


1:50 PM: 40 लाख लोगों के जीवन में आया नया सवेरा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा आया है। उन्होंने कहा कि चिंता हटने की गर्मजोशी का अनुभव मैं कर पा रहा हूं, पीएम ने कहा कि ये नया अवसर बीजेपी को मिला है। पीएम ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों को संपूर्ण अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद इतनी बड़ी आबादी को अनिश्चितता, डर, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा है।


1:45 PM: दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी का संबोधन शुरू, पीएम मोदी ने भाषण में नारा लगवाया- ‘विविधिता में एकता, भारत की विशेषता’


1:40 PM: 11 लाख लोगों के दस्तखत किए धन्यवाद पत्र पीएम मोदी को सौंपे गए

दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने मंच पर जाकर प्रधानमंत्री मोदी को कॉलोनियों का मालिकाना हक देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को 11 लाख लोगों के दस्तखत किए धन्यवाद पत्र भी सौंपे गए।

Image


1:25 PM: रामलीला मैदान पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


1:10 PM: 1731 कॉलोनियों का नक्शा वेबसाइट पर अपडेट

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी रामलीला मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन हफ्ते में 1731 कॉलोनियों का नक्शा वेबसाइट पर अपडेट हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और AAP की सरकार जो कई सालों में नहीं कर सकी वो बीजेपी की सरकार ने महीनों में कर दिखाया।


12:05 PM: कुछ ही देर में रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी


10:00 AM: दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी

रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर राजघाट से दिल्लीगेट तक किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। विवेकानंद मार्ग से कमला मार्केट चौक की ओर जाने वाली डीडीयू मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित।


9:50 AM: PM मोदी की सुरक्षा में सुरक्षाबलों की 20 कंपनियां तैनात

रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इलाके में स्निफर डॉग्स को लाया गया है। पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिए 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। हर कंपनी में 70 से 80 जवान मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के 20 अधिकारी मौजूद हैं, इसके अलावा स्थानीय पुलिस के 1000 जवान भी मौजूद है। एंटी ड्रोन टीम, एनएसजी कमांडो की भी तैनाती की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)