रामलीला मैदान में पीएम मोदी बोले- NRC पर कभी चर्चा ही नहीं हुई, मुस्लिमों के लिए डिटेंशन सेंटर की बात झूठी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, आज मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से राज्य विधानसभा चुनाव का बिगुल फूँक दिया है। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधित कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कानून का देश के लोगों से कोई नाता नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के मुसलमानों को इसको लेकर गुमराह किया जा रहा है। सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों में अफवाह फैलाई जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों में अफवाह फैलाई जा रही है कि देश के मुसलमानों को मुस्लिम डिटेंशन कैंप में भेजा दिए जाएगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी अर्बन नक्सली एनआरसी पर देश के मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर का डर दिखा रहे हैं जबकि उनकी सरकार बनने के बाद से आज तक एनआरसी शब्द की कभी चर्चा तक नहीं हुई।


मोदी ने कहा, ”मैं 130 करोड़ देशवासियों को कहना चाहता हूं कि कहीं भी एनआरसी शब्द पर चर्चा नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा तब एनआरसी करना पड़ा। कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलामनों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा. एक तरफा झूठ फैलाया जा रहा है ? कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए, एक बार पढ़ तो लीजिए। अभी भी जो भ्रम में हैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों की ओर से फैलायी गई अफवाहें, झूठ हैं और नापाक इरादों से भरी पड़ी हैं।”

पीएम ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए बांटने की राजनीति करती आई है। वह सत्ता से दूर है तो उसने फिर से बांटने का अपना पुराना हथियार निकाल लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”सिटीजनशिप एमेंडमेंट कानून भारत के किसी नागरिक के लिए नहीं है, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान। यह बात संसद में कही गई है। इस कानून का देश के 130 करोड़ लोगों से कोई संबंध नहीं है। एनआरसी का हौव्वा खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने चिल्लाया कि कौव्वा कान काटकर ले गया, लोग कौव्वे के पीछे दौड़ पड़े। पहले अपना कान तो देखो।


LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान में CAA को लेकर पीएम मोदी बोले- धर्म के नाम पर मुसलमानों को भ्रमित किया गया


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)