नीतीश कुमार मना रहे हैं 69वां जन्मदिन, तेजस्वी ने ‘अभिभावक’ तो PM मोदी ने ‘दोस्त’ कहकर दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार मना रहे हैं 69वां जन्मदिन, तेजस्वी ने 'अभिभावक' तो PM मोदी ने 'दोस्त' कहकर दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को अपना दोस्त कहा है तो बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना अभिभावक बताया है।

नीतीश कुमार ग्रासरूट स्तर से निकले नेता

नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे दोस्त नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश कुमार एक लोकप्रिय नेता हैं और ग्रासरूट स्तर से निकले हैं। वह बिहार का विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर उनका लगाव देखने लायक है, मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”



स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ें नीतीश

नीतीश कुमार को अभिभावक बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। वैसे तो तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को चाचा कहते हैं। लेकिन जब तेजस्वी को नीतीश कुमार पर तंज कसना होता है तो वे उन्हें पलटूराम भी कहकर निशाना साधते रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में दोनों नेताओं के बीच नजदीकियां देखने को मिली है।

नीतीश कुमार जन्मदिन की शुभकामना देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है, “आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश को उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन उन्हें ये भी वादा करना चाहिए कि वे बिहार के लोगों को 7 करोड़ रोजगार देंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। बता दें कि हाल ही में बिहार विधानसभा में NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से विशेष मुलाकात की थी। इसी मुलाकात के बाद बिहार विधानसभा से एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ था।

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की गठबंधन सरकार है। दोनों पार्टियों ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की है। वहीं आरजेडी बिहार में विपक्षी पार्टी है और आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ उतरने वाली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)