पंजाब : चालक शव को कार की छत पर ले गया, गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के मोहाली शहर में एक कार चालक हिट एंड रन हादसे में मारे गए राहगीर के शव को फेंकने से पहले वाहन की छत पर रख करीब 10 किलोमीट तक ले गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और इसी आधार पर आरोपी निर्मल सिंह को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।


मृतक की पहचान योगेंदर मंडल (35) के रूप में हुई, जिसे सिंह की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मंडल उछलकर कार की छत पर जा गिरी औ उसने वहीं दम तोड़ दिया। सिंह ने कार रोकने के बजाय कम से कम 10 किमी तक चलाता रहा।

बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने किसी राहगीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

डीएसपी रुपिंदरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर ने शव को मोहाली के बाहरी इलाके में स्थित सनी एन्क्लेव में शोरूम के पास फेंक दिया था और भाग गया था।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)