पंजाब, हरियाणा में 4 दिनों में एजेंसियों ने खरीदा 44,809 टन धान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा में महज चार दिनों में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 44,809 टन धान की खरीद कर ली है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी।

दोनों राज्यों में चालू खरीफ सीजन में धान की खरीद तय समय से पांच दिन पहले ही शुरू हुई। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान धान की खरीद 26 सितंबर, 2020 से हरियाणा और पंजाब में शुरू हो चुकी है और 29 सितंबर तक हरियाणा में 3,506 और पंजाब में 41,303 टन खरीद हो चुकी है। इस प्रकार दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 44,809 टन धान की खरीद की गई है।


चालू सीजन में सामान्य वेरायटी के धान का एमएसपी 1888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि खरीदे गए धान के लिए हरियाणा और पंजाब के 2,950 किसानों को 84.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

कृषि मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के मिले प्रस्ताव के आधार पर, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा राज्यों को खरीफ सत्र 2020-21 के लिए 14.09 लाख टन दलहन तथा तिलहन की खरीद की मंजूरी दी गई है। अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी खरीफ दलहन और तिलहन के लिए प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी और एफएक्यू ग्रेड की खरीद मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अनुसार की जाएगी, यदि अधिसूचित फसल अवधि के दौरान बाजार दर एमएसपी से नीचे जाती है।

जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर तक, सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 46.35 टन मूंग की खरीद की है, जिसका एमएसपी 33 लाख रुपये है और इससे तमिलनाडु में 48 किसानों को लाभ पंहुचा है। इसी तरह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के लिए 1.23 लाख टन की स्वीकृत मात्रा के तहत कर्नाटक और तमिलनाडु में 52.40 करोड़ रुपये की एमएसपी पर 5089 टन कोपरा (बारहमासी फसल) की खरीद की गई है। इससे 3,961 किसानों को लाभ मिला है।


–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)